Rajasthan: प्रवेश पत्र में छेडछाड कर परीक्षा में सम्मिलित होने पर अभ्यर्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan।राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रबंधन ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं ग्रेड-चतुर्थ की परीक्षा के प्रवेश-पत्र में छेड़छाड़ कर जालसाजी कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी के विरूद्ध अजमेर के सिविल लाईन्स थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के दौरान 13 दिसंबर को आरोपी अभ्यर्थी के उपस्थिति-पत्रक का मिलान विस्तृत आवेदन-पत्र के साथ संलग्न की गई फोटो एवं हस्ताक्षर से तथा आयोग के पास उपलब्ध अभ्यर्थी के ऑनलाइन रिकार्ड से करवाया गया।

इस जांच दौरान अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई फोटो, काउंसलिंग दौरान विस्तृत आवेदन पर चस्पा की गई फोटो एवं परीक्षा केंद्र पर प्रस्तुत किए गए उपस्थिति-पत्रक पर मौजूद स्कैन्ड फोटो में अंतर पाया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close