firdus Archive
05 Aug 2022
शिक्षा विभाग ने दिखाया बड़ा दिल..फर्जी दस्तावेज पर…बना दिया आत्मानन्द स्कूल का व्याख्याता.. कलेक्टर, जेडी तक पहुंची भ्रष्टाचार की शिकायत

रायगढ़—- पिछले दिनों रायगढ़ में आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संविदा भर्ती को लेकर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार के दौरान जमकर धांधली का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर पर्जी दस्तावेज के आधार पर कुछ चहेतों के बीच व्याख्याता पद को बांटा