Ford Car के शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Shri Mi

गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में पासपोर्ट ऑफिस के सामने Ford Car शोरूम में बुधवार सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आग शोरूम के फ्रंट ऑफिस में लगी थी, जो पीछे वर्कशॉप की तरफ फैल रही थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक दिया और वहां खड़ी 20 गाड़ियों को बाहर निकाला। आग अगर इन गाड़ियों तक पहुंच जाती, तो हादसा बड़ा हो सकता था।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तीन अप्रैल की सुबह 5:28 मिनट पर ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन वैशाली काे इंडस्टियल एरिया साहिबाबाद में हरप्रीत फोर्ड वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ चार फायर टैंकर के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

घटनास्थल पर पहुंचे फायरकार्मियों ने देखा कि आग बहुत तेजी के साथ फैल रही थी। फायर यूनिट ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा रोक दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close