जानलेवा हमला के फरार पांच आरोपी गिरफ्तार.. सभी को भेजा गया जेल..सीपत पुलिस की कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—हत्या के प्रयास कर फरार आरोपियो को सीपत पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा है। आरोपियों के पास से जानलेवा हमले के दौरान उपयोग किए गए हथियार को बरामद किया है। आरोपियों पर कार्रवाई राजकुमार सूर्यवंशी की शिकायत के बाद किया गया। पकड़े गए पांचो आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
पकड़े गए पांच आरोपियों का नाम
1)सुमित वस्त्रकार पिता रामचंद्र वस्त्रकार निवासी ग्राम खैरा थाना सीपत।                   2)सोनू उर्फ सुशील कश्यप पिता बजरंग कश्यप  निवासी ग्राम डंगनिया सीपत ।                3)पिंटू उर्फ अरविंद वस्त्रकार पिता रामचंद्र वस्त्रकार निवासी ग्राम डंगनिया सीपत।            4)विजेन्द्र कश्यप उर्फ लाला पिता बलराम कश्यप निवासी ग्राम डंगनिया थाना सीपत।       5)धीरज यादव पिता छौरा यादव निवासी ग्राम डंगनिया थाना सीपत।
               पुलिस के अनुसार घुरू गोकुलधाम बिलासपुर निवासी राजकुमार सूर्यवंशी 18 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि 17 अगस्त को दोस्त सतसागर धृतलहरे के साथ मोटर सायकल से ग्राम बसहा  चचेरे भाई अजीत सूर्यवंशी से मिलने जा रहा था। रात्रि करीब 1.30 बजे डंगनिया में मोटर सायकल खराब हो गयी। 
                  मोटर सायकल का कार्बोरेटर साफ करने के दौरान तीन चार लोग आए। गांव में चोरी करने आये हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच के साथ साथी सतसागर को हाथ मुक्का बेल्ट लाठी से मारना पीटना शुरू कर दिया।
               पुलिस ने शिकायत को विवेचना में लिया। लगातार पता साजी और मुखबीर की सूचना पर सभी आरोपियों को ग्राम खैरा और डंगनिया से गिरफ्तार किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close