
जबरदस्ती सेवानिवृत का विरोध—वन कर्मचारियों ने कहा…अब होगा उग्र प्रदर्शन
रायपुर-छतीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सोमवार को भोजनावकाश के बाद वन विभाग के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जबरदस्ती सेवानिवृत किए जाने के खिलाफ नारेबाजी की। वन कर्मचारियों ने सरकार की तानाशाही जैसे फरमान पर सवाल निशान भी उठाए। इसके पहले सभी वनकर्मियों ने बाइक रैली निकालकर कर्मचारियों की तरफ से संदेश दिया…