पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल स्पेशल कोर्ट में पेश,कोरोना संक्रमित, एम्स भर्ती

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।फर्जी खाते खुलवाकर करोड़ों की हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल कोई स्पेशल जज विवेक कुमार वर्मा की अदालत में पेश किया। ईडी ने पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं दूसरी ओर बाबूलाल अग्रवाल के वकील ने जेल जाने से बचने के लिए कोरोना जांच की मांग की। स्पेशल जज ने तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। जिसमें बाबूलाल अग्रवाल पॉजिटिव निकले। अब ईडी की निगरानी में पूर्व आईएएस को एम्स में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जाएगा। सोमवार रात को ईडी ने बाबूलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 साल पहले फर्जी खाता खुलवा कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी के मामले में ईडी ने यह गिरफ्तारी की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बाबूलाल पर स्वास्थ्य सचिव रहते आय से अधिक संपत्ति जुटाने और निवेश करने के आरोप लगे थे। साथ ही यह आरोप है कि खरोरा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों के खातों के माध्यम से करोड़ों रुपए के घोटालों को अंजाम दिया गया। इस मामले में आयकर विभाग ने ग्रामीणों को भी नोटिस जारी किया था। ईडी ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। पूर्व आईएएस ने अपनी कमाई को भाइयों के साथ मिलकर स्टील इंडस्ट्रीज में निवेश किया।इस मामले में ईडी करीब 38 करोड़ की संपत्ति अटैच कर जांच कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close