पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद…चार आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से करीब 25 लीटर से अधिक मदिरा जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अभियान चलाकर चार आरोपियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बिल्हा, सिरगिट्टी और पचपेढी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल 25 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है।
सिरगिट्टी थाना पुलिस की कार्रवाई
 सिरगिट्टी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शराब की अवैध बिक्री करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 9 लीटर से अधिक शराब समेत मोटरसायकल और स्कूटी भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम शिवा पटेल और निर्मल यादव है। दोनो आरोपी धूमा के रहने वाले हैं। 
सिरगिट्टी थानेदार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि धूमा चौक के पास स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी10 बी.डी. 2095 मे दो व्यक्ति शराब का अवैध परिवहन कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही तत्काल धूमा चौक के लिए टीम को रवाना किया गया। स्कूटी क्रमांक सीजी10 बी.डी. 2095 के चालक को रूकवाकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। दोनो ने अपना नाम शिवा पटेल और निर्मल कुमार यादव बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों की स्कूटी से 50 पाव देशी प्लेन मदिरा  बरामद किया गया। स्कूटी जब्त कर आरोपीयों के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) 59 (क) कायम किया गया है। दोनो न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close