Free Awas Yojana: इस योजना के तहत मुफ्त में मिलेगा घर, ऐसे करें आवेदन

Shri Mi
4 Min Read

Free Awas Yojana, Ladli Behna Awas Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना प्रदेश के बीच काफी लोकप्रिया साबित हुई। इसकी मदद से राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाया गया। इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन अब एक और सरकार की ऐसी स्कीम है जिसका फायदा जल्द ही लाडली बहना का लाभ लेने वाली महिलाओं को मिलने जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

Free Awas Yojana, Ladli Behna Awas Yojana: आपको बता दें एमपी में लाडली बहना आवास योजना भी चल रही है जिसमें महिलाओं को मुफ्त घर दिए जा रहे हैं। लाडली बहना के बाद ये योजना काफी लोकप्रिय हुई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितंबर को एमपी की राजधानी भोपाल में लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा।

लाडली बहना आवास योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 4 लाख 75 हज़ार से अधिक महिला हितग्राहियों को मिलेगा। खास बात है कि विभिन्न आवास योजना के लाभ से वंचित परिवारों के लिये बनायी गई इस योजना में सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को मुफ्त में घर मिलेगा।Free Awas Yojana, Ladli Behna Awas Yojana:

इसकी शुरूआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की थी। योजना की शुरूआत में ही उन्होंने कहा था कि ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’बहनों के सुख और सम्मान के लिये उठाया गया बड़ा कदम है। योजना में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस में शामिल नहीं हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

इस स्कीम में ऐसे परिवार भी शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा जो दो कमरों तक के कच्चे मकानों में रहते है।

 परिवार की मासिक आय 12 हज़ार रुपए से कम और परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं हो।2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक और असिंचित कृषि भूमि होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इसके अलावा, वे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन हैं, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी सेवा में है, तो भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।ऐसे परिवार, जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट हो चुके हैं।

कैसे करना होगा आवेदन

लाडली बहना आवास योजना में आवश्यक दस्तावेज़ में समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट, मनरेगा जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहनों के लिये) शामिल हैं।इन सभी दस्तावेज़ों को आवेदनकर्ता को स्वयं सत्यापित करना होगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। अंत में ज़िला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद राज्य सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।Free Awas Yojana, Ladli Behna Awas Yojana

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close