किडनैप/ मर्डर : दोस्त और रिश्तेदार ने मिलकर लाश सूरजपुर की गहरी खाई में फेंक दी..पकड़े गए

Shri Mi
3 Min Read

सिंगरौली। विंध्यनगर पुलिस ने बीते सप्ताह लापता हुए युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसके दोस्त और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक को अगवा कर लिया था। पिता से उसने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उसकी लाश को उन्होंने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में गहरी खाई के नीचे फेंक दी थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि सिंपलेक्स कॉम्पलेक्स का मोहम्मद अरमान अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने घर से निकला था पर वह घर नहीं पहुंचा। इसके कुछ घंटों बाद उसके पिता को एक फोन आया जिसमें बात करने वाले ने खुद को नक्सली बताते हुए कहा कि उसका बेटा हमारे कब्जे में है, 10 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो। अपहरण से जुड़ा मामला होने के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कई टीमों को तलाशी में लगा दिया। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच से पता चला कि अरमान अपने दोस्त श्याम कार्तिक वैश्य के साथ मकरोहर की ओर गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ से उसने उगल दिया कि उसने अपने बुआ के लडक़े राम कया तथा एक अन्य रिश्तेदार अमरेश के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था।

श्याम कार्तिक की अरमान से कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी। उसके रहन-सहन, खर्च करने और महंगी बाइक में घूमने के तौर-तरीके के बाद उसने उसे लूट की योजना बनाई और इसमें अपने दो अन्य आरोपी राम कया और अमरेश को शामिल कर लिया। अरमान से श्याम कार्तिक ने कम कीमत में कट्टा दिलाने का प्रलोभन दिया और घटना के दिन उसे अपने साथ लेकर चांदनी रोड के बाक गांव पहुंच गया। उसके साथ दोनों अन्य आरोपी भी वहीं पहुंच गए।

वहां तीनों ने अरमान के पैसे, मोबाइल फोन व बाइक लूटी और बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को शक न हो इसलिए आरोपियों ने बाइक को मकरोहर के जंगल में छुपा दिया। लाश को लेकर वे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित झुनझुन कुंड पहुंचे और वहां से लाश को करीब 12सौ फीट गहरी खाई में फेंक दिया। हत्या के बाद उन्होंने पुलिस तथा परिवार वालों को भ्रमित करते हुए फोन किया और 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close