रेलवे स्टेशन के पास हुआ बड़ा हादसा,ब्रिज के पास पलटी मालगाड़ी,बिलासपुर से कटनी जा रही थी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर से कटनी जा रही एक मालगाड़ी शुक्रवार शाम 4:10 पर निगौरा स्टेशन के समीप एक नदी पर बने पुल में जा गिरी. मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी कोयला लेकर जा रही थी. करीब 12 बोगियां मालगाड़ी के पिछले हिस्से की पटरी से पुल पार करते समय नीचे गिर गई दो बोगियां पुल के ऊपर हैं. माल गाड़ी के आगे का हिस्सा पुल से दूर जा चुका था. यह घटनाक्रम बिलासपुर से कटनी के बीच डाली जा रही तीसरी लाइन का है. रेल परिचालन बाधित ना हो इसके लिए रेलवे द्वारा पहली और दूसरी लाइन से धीमी गति में अन्य आने जाने वाली गाड़ियों को निकाला जा रहा है. अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मालगाड़ी कि बोगियां आखिर पटरी से अचानक कैसे उतर गई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने कहा कि रेलवे विभाग की टीम घटनास्थल रवाना हो चुकी है. रेल आवागमन पहली और दूसरी लाइन से जारी रखा जा रहा है. जांच टीम भी निगौरा पहुंच रही है बोगियों के एकाएक पलटने की वजह जांच के बाद ही सामने आएंगे.

READ MORE-GPF Slip- सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्ची वेबसाईट पर उपलब्ध,ऐसे करे चेक

READ MORE-ACB की कार्रवाई,तहसील का घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close