Google Tez का नाम बदला,अब इस काम के लिए कर सकेंगे उपयोग

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली. गूगल ने अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम भी बदलकर Google Pay कर दिया है. इस बात की घोषणा  गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट के दौरान की गई. गूगल की इस सेवा के जरिए लोगों को अब इंस्टैंट लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए गूगल में पहले ही एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक के अलावा कई अन्य बैंकों के साथ साझेदारी कर ली है. ऐसे में लोगों को लोन में दी जाने वाली राशि पहले से अप्रूव्ड होगी. ये राशि बैंक की मदद से दी जाएगी. नेक्सट बिलियन यूजर के वाइस प्रेजिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट में कहा कि Google Tez का नाम बदलकर Google Pay भले किया गया हो लेकिन इसके फीचर्स पहले जैसे ही हैं. इन्हें बिल्कुल नहीं बदला गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

गूगल तेज का इस्तेमाल फिल्हाल एक माह में 2.2 करोड़ लोगों द्वारा किया जाता है. वहीं बीते साल सितंबर तक एनपीसीआई के यूपीआई प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले इस एप के जरिए करीब 75 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. ये एप एंड्राइड के साथ आईओएस पर भी बेहतर तरीके से काम करता है.

इसके फीचर्स पहले जैसे ही हैं. इन्हें बिल्कुल नहीं बदला गया है.गूगल तेज का इस्तेमाल फिल्हाल एक माह में 2.2 करोड़ लोगों द्वारा किया जाता है. वहीं बीते साल सितंबर तक एनपीसीआई के यूपीआई प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले इस एप के जरिए करीब 75 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. ये एप एंड्राइड के साथ आईओएस पर भी बेहतर तरीके से काम करता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close