गौरेला खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरे सस्पेन्ड..कमिश्नर कार्रवाई..GPM शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— जीपीएम जिले गौरेला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को एक आदेश जारी कर कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है। गौरेला खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश चन्द्र लहरे पर जांच के दौरान नियमोके खिलाफ और अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने की शिकायत थी।कमिश्नर कार्यालय से एक पत्र जारी कर जीपीएम जिले के गौरेला ब्लाकखण्ड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पत्र में बताया गया है कि गौरेला विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश चन्द्र लहरे पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए है। बीईओ पर अधिकारियों के आदेश को नजरअंदाज करते हुए नियम खिलाफ और अधिकारी क्षेत्र से बाहर जाकर लगातार शिकायत मिल रही थी।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

            निलंबन आदेश में बताया गया है कि गीरीश चन्द्र लहरे ने कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया। लहरे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत दोषी पाए जाने के बाद निलंबित किया गया है।  निलंबन के दौरान गिरीश चन्द्र को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।निलंबन अवधि में गौरेला बीईओ गिरीश चन्द्र लहरे जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में संलग्न रहेंगे। 

यह भी पढे-स्कूल रहेंगे बंद-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

close