सरकारी अंग्रेजी स्कूल खुलेंगे,स्कूल शिक्षा ने जारी किया आदेश,टीचिंग-नॉन टीचिंग पदों की संख्या,मानदेय को लेकर है यह निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।वर्तमान शिक्षा सत्र में बिलासपुर में तीन नए अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल खुलेंगे। शहर के तिलक नगर स्कूल ,लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, और अंबेडकर स्कूल में अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। राज्य शासन ने इन स्कूलों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पद और संसाधनों के लिए मंजूरी दे दी है। विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। गौरतलब है कि बिलासपुर में नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की मांग उठती रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शहर आगमन के दौरान या महान लोगों ने उनके सामने रखी। पूरे प्रदेश में अब अलग-अलग स्थानों पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने 70 जगह से मांग उठी थी।बता दे कि पदों की स्वीकृति भी स्कूल शिक्षा विभाग ने दे दी है। अभी इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन स्कूलों में दिए गए पदों को स्थानीय संसाधन/ निधि से निर्मित करने के लिए जिला कलेक्टर को अनापत्ति इस शर्त पर प्रदान की गई है कि इन पदों पर होने वाले स्थापना व्यय वेतन/ भत्ते आदि की पूर्ति जिले के उपलब्ध स्थानीय संसाधन निधि से करेंगे। यह भी उल्लेख है कि इन पदों के लिए राज्य शासन द्वारा किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता अनुदान नहीं दिया जाएगा।

उपरोक्त तीनों स्कूलों में पदों की संख्या संविदा नियुक्ति की स्थिति में मानदेय की जानकारी देखने यहां क्लिक करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close