गवर्नर और केंद्रीय मंत्री का Twitter Account हैक

Shri Mi
1 Min Read

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इस ट्विटर पेज से उर्दू में एक ट्वीट किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ऑफिशियल टि्वटर हैंडल अकाउंट भी हैक हो गया है. उनके पेज से भी उर्दू में वही ट्वीट किया गया है.कलराज मिश्र ने इस बात की जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और इस मामले में उन्होंने ट्विटर और टेलीकॉम मंत्रालय में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवा दी है. यह ट्वीट सुबह 11.28 बजे किया गया था लेकिन अभी तक इसे हटाया नहीं गया है. कलराज मिश्र और इंद्रजीत राव के अकाउंट पर किए ट्वीट को देखकर  लग रहा है कि यह किसी एक ही शख्स या संगठन का कारनामा है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

23 जनवरी की सुबह 11.16 बजे राव इंद्रजीत सिंह के अकाउंट पर ट्वीट किया गया. इसके बाद कलराज मिश्र के अकाउंट पर भी वही ट्वीट किया गया. दोनों ही अकाउंट पर अब भी यह ट्वीट मौजूद है. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने भी इस मामले की शिकायत ट्विटर और टेलीकॉम मंत्रालय में कर दी है. उम्मीद है जल्द पता चलेगा कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close