चोरी के आरोप में पकड़ में आयी दो महिलाएं..जीआरपी की कार्रवाई….कोरबा की रहने वाली हैं आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

STATION_1बिलासपुर—जीआरपी ने दो महिलाओं को चोरी के आरोप में स्टेशन से पकड़ा है। दोनो महिलाएं कोरबा जिले की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को एक पीडित महिला की शिकायत पर शक के आधार पर पकड़ा था। दोनों की तलाशी के दौरान शिकायत करने वाली महिला का पर्स मिला। जीआरपी ने दोनों आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               रेलवे जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा निवासी परमेश्वरी बाई दोपहल को ट्रेन से अकलतरा जा रही थी। इसी दौरान किसी ने उसका पर्स पार दिया। बिलासपुर स्टेशन पहुंचते ही परमेश्वरी बाई ने जीआरपी में शिकायत की। परमेश्वरी ने आशंका जाहिर की कि ट्रेन यात्रा के दौरान दो महिलाओं ने पर्स पार किया है।

            मामले को तत्काल और गंभीरता से लेते हुए जीआरपी टीम ने प्लेटफार्म से बताए गए हुलिया के अनुसार दो महिलाओं को पकड़ा। दोनों अपना नाम रीना बाई और ललिता बाई बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि कोरबा की रहने वाली हैं। पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने पर्स चोरी करने से इंकार करते हुए नाराजगी भी जाहिर की।

                                   जीआरपी महिला पुलिस ने वाद विवाद के बीच दोनों महिलाओं की तलाश ली। तलाशी के दौरान दोनों में से एक महिला के पास से पीडित परमेश्वरी बाई के बताए अनुसार पीला पर्स बरामद किया गया। पर्स में 2500 नगद समेत एटीएम कार्ड,आधार कार्ड के अलावा जरूरी दस्तावेज भी मिले।

              पुलिस ने पर्स को परमेश्वरी बाई के हवाले किया। दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

close