
हार्दिक मिले जब जोगी…कहा तुम पर हमें गर्व है…कहा लड़ाई अंहकार और अधिकार के बीच..जल्द आएंगे छत्तीसगढ़
बिलासपुर–मरवाही विधायक अमित जोगी ने अहमदाबाद पहुंचकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन को समर्थन किया है। जोगी ने हार्दिक पटेल की साहस और निडरता के लिए बधाई दी है। जोगी ने कहा कि लिखित में कहा कि हार्दिक पटेल हमें और देशावसियों को तुम पर गर्व है। मरवाही विधायक अमित जोगी ने अहमदाबाद…