हेड कांस्टेबल 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

अलवर-राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल सुभाष चन्द को आज 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह नें बताया कि परिवादी आरिफ खान निवासी मांचा से आरोपी हेड कांस्टेबल नें 50 रुपये की मांग की थी तथा यह मामला 40 हजार रुपये में तय हुआ था। परिवादी नें 27 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर में दर्ज कराई गई थी। ब्यूरो द्वारा उसी दिन शिकायत का सत्यापन करवाया जिसमें सत्यापन सही पाया गया तथा सत्यापन में यह तय हुआ कि 40 हजार रूपये रिश्वत राशि लेने पर हेड कान्सिटेबल सुभाष चन्द सहमत हो गया। 29 अक्टूबर को जैसे ही रिश्वत की राशि परीवादी नें हेड कान्सिटेबल सुभाष चन्द को पकड़ाई तो उसे उसी समय रंगे हाथों पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा यह राशि सुभाष चंद्र से बरामद कर ली गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close