छत्तीसगढ़ में एक-दो स्‍थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अनुमान

Shri Mi
2 Min Read

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्‍थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अनुमान; पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों और कोंकण व गोवा में एक-दो स्‍थानों पर भारी बारिश का अनुमान.पश्चिम राजस्थान और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में एक-दो स्थानों पर बिजली कड़कने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है। इन भागों में गरज के साथ बौछारें गिरने की भी संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और तेलंगाना में भी एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी एक-दो स्‍थानों पर बिजली कड़कने की आशंका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अरब सागर के दक्षिण पश्चिम, पश्चिम मध्य और गुजरात के तटों से स्टे उत्तरी-पूर्वी भागों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं। गति कुछ समय के लिए 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है। दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवाओं की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मछुआरों को इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close