
भरभरा कर गिर गया…स्कूल भवन….प्रतिबंध के बाद भी लग रही थी क्लास..डीईओ का बेशर्म बयान…पुराना था गिर गया
बिलासपुर—शहर से चन्द किलोमीटर दूर निरतु स्थित माध्यमिक शाला भवन की गिरने की आवाज जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंची।लेकिन दिन भर स्थानांतरण उद्योग में मशगुल जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल भवन के गिरने की आवाज सुनाई नहीं दी। शुक्र है कि जिस समय भवन दीवार गिरी..स्कूल नहीं लगा था। अन्यथा बड़ी घटना को टालना मुश्किल…