शिक्षिका से दुर्व्यवहार, एचएम स्कूल से हटाए गए

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।शासकीय प्राथमिक शाला कोनी के प्रधान पाठक को महिला शिक्षकों से दूर व्यवहार महंगा पड़ा। बीईओ ने जांच प्रतिवेदन देने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को स्कूल से हटा दिया है। उनको तत्काल वरिष्ठ शिक्षक को कार्यभार सौंप, अगले आदेश तक बीईओ ऑफिस में उपस्थिति देने के आदेश जारी हुए हैं। जानकारी के अनुसार बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कोनी के प्रधान पाठक उत्तम सोनी के खिलाफ स्कूल के शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा डीईओ और बीईओ को जनवरी 2020 में शिकायत की गई थी। इसमें छात्र-छात्राओं के दाखिले में रोक लगाने, मध्यान भोजन की राशन का हेरफेर ,शाला अनुदान राशि में गड़बड़ी, महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार ,अश्लील टिप्पणी, बदसलूकी अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। इसकी जांच के लिए स्कूल पहुंचने पर एबीईओ मुकेश मिश्रा के साथ भी प्रधान पाठक ने गलत भाषा से बात की. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close