Hockey India-हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम का किया ऐलान

Shri Mi
3 Min Read

Hockey India/नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बुधवार को जर्मनी के डसेल्डॉर्फ़ में 18 से 23 अगस्त तक खेले जाने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस टूर्नामेंट में भारत इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा। यह टूर्नामेंट 2023 महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो, चिली में खेला जाएगा।

Hockey India/टीम की कमान स्टार डिफेंडर प्रीति के पास होगी। वहीं मिडफील्डर रुतुजा दादासो पिसल को उप-कप्तान बनाया गया है।

गोलकीपिंग विभाग की जिम्मेदारी माधुरी किंडो और खुशबू की प्रतिभाशाली जोड़ी को सौंपी जाएगी, जबकि डिफेंडिंग की लिस्ट में कप्तान प्रीति, रोपनी कुमारी, अंजलि बारवा, नीलम और थौनाओजम निरुपमा देवी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

इस बीच, मिडफील्ड में रुतुजा दादासो पिसल, मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे और हिना बानो की मौजूदगी देखने को मिलेगी।

फॉरवर्ड विभाग में, टीम के पास अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपदकर और मुमताज खान के रूप में बेस्ट ऑप्शन है।

भारतीय महिला जूनियर टीम के कोच तुषार खांडेकर ने इस दौरे के बारे में बात करते हुए कहा, “4 देशों का टूर्नामेंट हमारी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी योग्यता साबित करने और अभ्यास सत्रों से हमारी सीख को लागू करने का एक शानदार अवसर होगा।”

खांडेकर ने कहा, ”यह टूर्नामेंट हमारी रणनीति को सुधारने और विरोधियों के खिलाफ हमारी क्षमताओं का आकलन करने का बेहतरीन मौका है। यह टूर्नामेंट जूनियर विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह मूल्यवान प्रदर्शन हमारे प्रदर्शन को ऊपर उठाएगा और हमें आत्मविश्वास के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा।”

भारतीय टीम:

गोलकीपर: माधुरी किंडो और खुशबू

डिफेंडर: प्रीति (कप्तान), रोपनी कुमारी, अंजलि बारवा, नीलम, थौनाओजम निरुपमा देवी

मिडफील्डर: रुतुजा दादासो पिसल (उप-कप्तान), मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे, हिना बानो

फॉरवर्ड: अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपडकर, मुमताज खान/Hockey India

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close