
बन्द अस्पताल. से सामान की चोरी…घेराबन्दी कर पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा…चाकू लहराने वाले को भी धर दबोचा
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बंद अस्पताल से सामानों को पार करने के जुर्म मैें बंधवापारा निवासी धीरेन्द्र झारियों को धर दबोचा है। झारियों के पास से पुलिस ने अस्पताल से चोरी किए गए टीवी, एसी का वायर, नल टोटी, दरवाजे…