HRA Hike: इन कर्मचारियों के लिए राहत, DA के बाद HRA बढ़ोतरी से वेतन में इजाफ़ा

Shri Mi
2 Min Read

HRA Hike/केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में हालिया संशोधन के कारण 2024 वेतन में वृद्धि हुई है। यह अच्छी खबर तब सामने आई जब जनवरी 2024 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% तक पहुंच गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

HRA Hike/मीडिया रिपोर्ट अनुसार इससे 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार HRA दरों में संशोधन शुरू हो गया। बढ़ा हुआ HRA अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वेतन में दिखाई देगा, जिससे इन योग्य कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त पैसा आएगा। 7वें वेतन आयोग ने शहर की श्रेणियों (X, Y, Z) के आधार पर एक स्तरीय HRA नियम लागू हुआ और इसे डीए से जोड़ा गया।

जब 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था, तो शुरुआत में HRA दरों को इस समझ के साथ कम किया गया था कि डीए बढ़ने पर इन्हें संशोधित किया जाएगा।

X श्रेणी के शहर (30% HRA): ये 50 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरीय शहर हैं। उदाहरणों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि शामिल हैं।
Y श्रेणी के शहर (20% HRA): ये 10 लाख से 50 लाख के बीच आबादी वाले प्रमुख शहर हैं। उदाहरणों में नागपुर ,पुणे, अहमदाबाद आदि शामिल हैं।
Z श्रेणी के शहर (10% HRA): ये 10 लाख से कम आबादी वाले छोटे शहर और कस्बे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close