जलसे के साथ बिलासपुर हवाई सेवा का उद्घाटन…सभी ने कहा – जन संघर्ष से पूरी हुई बरसों पुरानी मांग…केन्द्रीय मंत्री पुरी बोले:बिलासपुर–दिल्ली सीधी हवाई सेवा भी शुरू करेंगे

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर । शहर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दिल्ली- बिलासपुर नियमित हवाई सेवा का शुभारंभ चकरभाठा के बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डे पर गरिमा में जलसे के बीच हुआ। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी की मौजूदगी में हवाई सेवा का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस मौके पर इस बात पर सभी ने जोर दिया कि बिलासपुर हवाई सेवा की मांग काफी पुरानी थी। जिसे पूरा करने के लिए बिलासपुर के लोगों ने लंबा संघर्ष किया। जिसके लिए शहर बिलासपुर के लोगों को शुभकामनाएं और बधाइयां इस उद्घाटन जलसे में दी गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम के आखिर में घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में और भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी  । साथ ही आने वाले समय में दिल्ली से बिलासपुर की डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उद्घाटन समारोह में अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए खास दिन है। बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़े यह हमारा बहुत पुराना सपना था। अनेक संगठनों ने इसकी मांग की । जनप्रतिनिधि भी यह मांग उठाते रहे। सिविल सोसायटी ने भी प्रयास किया और हाईकोर्ट की ओर से भी निर्देश मिलते रहे। आज वह दिन आ गया है ,जब बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि बिलासा देवी केवट के नाम पर बिलासपुर शहर बसा है और यहां के हवाई अड्डे को भी उनके नाम पर ही रखा गया है ।  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के प्रति भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हर बार सही सहृदयता से बात सुनकर मांग पूरी की। उन्होंने इस मौके पर रायपुर से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने ,रायपुर में कार्गो हब बनाने के साथ ही देहरादून- रांची की भी उड़ान सेवा शुरू करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिलासपुर में हवाई सेवा की शुरुआत सभी की मेहनत से संभव हो सकी है । उन्होंने  पहली उड़ान के मुसाफिरों का भी स्वागत किया।

 आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के गृह और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हवाई सेवा की शुरुआत को बिलासपुर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस सेवा की शुरुआत के लिए पहल करने वालों में सांसद अरुण साव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री ने हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव का नाम खास तौर पर लिया। जिन्होंने इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम के आख़िर में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में औऱ भी एय़र कनेक्टिविटी बढ़ाई ज़ाएगी । साथ ही आने वेले समय में बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी ।

 उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्र सहित प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे ।  साथ ही छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विधायक रश्मि सिंह शैलेश पांडे, रजनीश सिंह, प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ,महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नजरुद्दीन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक शिक्षा जगत के अजय श्रीवास्तव हवाई सेवा संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव महेश दुबे आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

  •  
close