Ind Vs Eng, 4th Day:जीत से चूकी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 31 रन से हराया

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।बर्मिघम में एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शनिवार को इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया।  इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने चौथी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 54.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर होकर मैच गंवा बैठी। भारत के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने 93 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिला।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चौथे दिन की पारी की शुरूआत में ही भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक के विकेट के रूप में झटका लगा। कार्तिक को जेम्स एंडरसन ने डेविड मलान के हाथों कैच करा दिया। कार्तिक ने 50 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कार्तिक के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए।बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया हालांकि विराट ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया था लेकिन फोर्थ अपांयर ने आउट का निर्णय दिया। कोहली ने 93 गेंदों में 51 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने अपना टेस्ट मैच का 17वां अर्धशतक पूरा किया।

कोहली के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर आए लेकिन अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। शमी को बेन स्टोक्स ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। शमी के बाद ईशांत शर्मा क्रीज पर आए। हार्दिक पांड्या भी कैच आउट हो गए और इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close