भारत बना एक कराेड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला दूसरा देश

Shri Mi
6 Min Read

नयी दिल्ली-कोरोना संक्रमण के निरंतर नये मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गयी है और यह आंकड़ा पार करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश बन गया है हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गयी है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख के करीब रह गयी है।विश्व में अब तक सर्वाधिक 1.74 करोड़ से अधिक मामले अमेरिका में सामने आये हैं और अब भारत में भी यह आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। ब्राजील तीसरे स्थान पर है जहां अब तक 71.62 मामले सामने आये हैं परंतु इन दोनों देशों में भारत की तुलना में कोरोना से बहुत अधिक मौतें हुई हैं। अमेरिका में 3.13 लाख, ब्राजील में 1.85 और भारत में 1.45 लाख मौतें हुई हैं।

.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,153 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 1,00,04,600 हो गये। इस दौरान 29,885 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.50 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.46 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 5080 कम होकर 3.08 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 347 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,136 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 732 बढ़े हैं, हालांकि यहीं सर्वाधिक 4701 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 59,043 हो गये हैं तथा 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2757 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.32 लाख हो गयी।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2582 घटकर 61,471 रह गए हैं। इस दौरान 75 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,574 हो गया है। वहीं अभी तक 17.78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 779 कम होकर 11,419 रह गयी। वहीं 37 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,219 हो गयी है। दिल्ली में 5.93 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 175 बढ़कर 15,339 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,989 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.79 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 77 घटकर 4377 हो गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7070 लोगों की मौत हुई है और 8.66 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 195 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 17,955 हो गयी है। इस महामारी से 8154 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.46 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9781 रह गयी है तथा अभी तक 11,954 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.82 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले 2729 रह गये हैं और 1829 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.20 लाख से अधिक हो गयी है।तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6942 रह गए हैं और 1510 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.72 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 532 कम होकर 19,065 रह गये हैं और 9277 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.04 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 5981 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.51 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5170 लोगों की मौत हो चुकी है।मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,876 रह गयी है तथा अब तक 2.13 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3453 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 17,488 हो गये हैं और 2.44 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3163 मरीज जान गंवा बैठे हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले 12,360 रह गये हैं तथा 4220 लोगों की मौत हुई है और 2.16 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 5370 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1341 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.38 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2803, राजस्थान में 2599, जम्मू-कश्मीर में 1833, उत्तराखंड में 1399, असम में 1011, झारखंड में 1008, हिमाचल प्रदेश में 867, गोवा में 718, पुड्डुचेरी में 623, त्रिपुरा में 378, मणिपुर में 334, चंडीगढ़ में 305, मेघालय में 133, लद्दाख में 124, सिक्किम में 123, नागालैंड में 73, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55, मिजोरम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close