Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने इन पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने 58वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और 29वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) महिला कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य और अविवाहित उम्मीदवार Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 191 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, 58th Short Service Commission (Tech) Men के लिए 175 पद, 29th Short Service Commission (Tech) Women के लिए 14 पद और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 56100 रुपए महीने का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) कोर्स ऑफीसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई, तमिलनाडु में अप्रैल 2022 से शुरू किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारतीय सेना में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, इंजीनियरिंग डिग्री के फाइनल ईयर छात्र भी आवेदन करने के योग्य होंगे। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2022 को 20 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि (i) भारत के नागरिक, (ii) नेपाल के नागरिक, (iii) भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजा़निया, जा़म्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए हों। बशर्ते कि कैटेगरी (ii) और (iii) से संबंधित उम्मीदवार के पक्ष में भारत सरकार द्वारा ‘सर्टिफिकेट ऑफ एलिजिबिलिटी’ जारी किया गया हो।

भारतीय सेना में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close