
पुलवामा के साथ कांधार का भी हिसाब चुकता, मौलाना मसूद अजहर का बहनोई यूसूफ अजहर ढेर
नईदिल्ली।भारतीय वायुसेना ने Air Strike के जरिए न केवल पुलवामा हमले का बदला ले लिया है बल्कि कांधार कांड का भी हिसाब चुकता किया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का बहनोई यूसूफ अजहर इस Surgical Strike 2 में ढेर हुआ है. यूसूफ अजहर कांधार कांड का मास्टर माइंड था. इंडियन…