Influenza virus:बढ़ने लगे H3N2 वायरस के केस, केंद्र सरकार अलर्ट, क्या है बीमारी से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियां?

Shri Mi
3 Min Read

Influenza virus:इन्फ्लुएंजा H3N2 वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि क्या देश एक बार फिर से कोविड महामारी की स्थिति में पहुंच सकता है. H3N2 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र ने भी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है. यह पहली बार नहीं है जब इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं, बल्कि इस बार यह बीमारी जानलेवा बन गई है. H3N2 संक्रमण से प्रभावित लोग सांस लेने में कठिनाई की शिकायत कर रहे हैं, जिससे कई मामलों में मौत भी हो रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

H3N2 के मामले हर दिन लगातार और बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक – दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, हरियाणा, असम, गोवा, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एच3एन2 के सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से दो लोगों की मौत हो गई है. इस वायरस से संक्रमित कई मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में H3N2 के सबसे ज्यादा केस

  • महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू और H3N2 के कुल 352 एक्टिव केस हैं.
  • इनमें से 58 मरीज H3N2 से पीड़ित हैं.
  • मुंबई में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 32 मरीज भर्ती हैं.
  • 32 मरीजों में से 4 H3N2 और 28 H1N1 वायरस के मरीज हैं.H3N2 इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों पर क्या है केंद्र की सलाह, राज्यों ने क्या-क्या किया?
    • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
    • सभी राज्यों को H3N2, H1N1 और एडिनोवायरस के नए केस पर केंद्र सरकार को जानकारी देने के लिए कहा गया है.
    • दिल्ली के LNJP अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां इस वायरस के नए मामलों को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.
    • पुडुचेरी में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 16 से 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
    • H3N2, H1N1 पर यूपी सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है. एडवाइजरी में यूपी सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि अगर किसी H3N2 संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 तक गिर जाए तो उसे तुरंत भर्ती किया जाए.
    • उत्तराखंड सरकार ने भी एच3एन2 को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में अस्पतालों को आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था करने को कहा गया है.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close