चायनीज एप में इन्वेस्ट का दिया जा रहा था प्रशिक्षण…पहुंच गयी पुलिस…शूटेड बूटेड ट्रेनरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— आनलाइन 10 बिलियन चीन एप के माध्यम से रकम दुगुना करने का झांसा देने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनो व्यक्तियों को एक हॉटल में उपस्थित भोले भाले ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के दौरान गिरफ्तार किया है। सेमिनार का आयोजन पुराना बस स्टैण्ड स्थित हॉटल ऐमराल्ड में किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर एसीसीयू और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा।
एडिश्नल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मुखबीर से खबर मिली कि पुराना बस स्टैण्ड स्थित हॉटल एमराल्ड में सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। कुछ लोग भोले भाले लोगों को रकम दुगुना करने चायनीज एप 10 बिलियन डालर में आनलाइन रूपये इन्वेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि चायनीज एफ 10 बिलियन एप में आनलाइन रूपया जमा करने पर कुछ समय बाद नियोक्ता को दुगुना रूपया वापस होगा। 
जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल की अगुवाई में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम ने हॉटल एमराल्ड पर धावा बोला। मौके पर संतोष सोनवानी और दिलीप वर्मा को सेमिनार को संबोधित करते पाया गया। सेमीनार में करीब 40-45 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा था एप में पैसा लगाने से 200 दिनों के भीतर रकम दोगुना होकर वापस लौटेगा।
संयुक्त पुलिस टीम ने संतोष सोनवानी और दिलीप वर्मा को वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर गिरफ्तार किया। एडिश्नल एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ बहरहाल प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
close