बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन पत्रों की जांच, बनाये गये क्लस्टर, लगाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी

Shri Mi
12 Min Read

उत्तर बस्तर-बेरोजगारी भत्ता योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच, सत्यापन एवं ऑनलाईन अपलोड करने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में सेक्टर बनाकर अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 07 क्लस्टर तथा नगरीय क्षेत्र में 04 क्लस्टर, भानुप्रातपपुर विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 05 एवं नगरीय क्षेत्र में 03 क्लस्टर, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 04 क्लस्टर, चारामा विकासखण्ड में 09 क्लस्टर, कोयलीबेड़ा विकाखण्ड में 15 क्लस्टर, नरहरपुर विकासखण्ड में 12 क्लस्टर, अंतागढ़ विकासखण्ड में 10 क्लस्टर बनाये गये हैं तथा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत धनेलीकन्हार क्लस्टर में 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है, इनमें धनेलीकन्हार, कापसी, मरकाटोला, भैराडीह, डोमाहर्रा, सुरेली, तेलावट, कोदागांव, कन्हारपुरी, अण्डी, पोटगांव, तालाकुर्रा, केवटीनटोला, बाबूदबेना और ग्राम पंचायत कोकानपुर ग्राम पंचायत शामिल हैं, इन ग्राम पंचायतों के युवक-युवतियों से बेरोजगारी भत्ता के प्राप्त आवेदन की जांच के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेलीकन्हार के व्याख्याता ओमप्रकाश सेन, जनपद पंचायत कांकेर के उप अभियंता विकास श्रीवास्तव, राजस्व कांकेर के पटवारी अजय कुमार शोरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेलीकन्हार के सहायक ग्रेड-02 श्रीमती त्रिवेणी मण्डावी की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार पीढ़ापाल क्लस्टर अंतर्गत 07 ग्राम पंचायतों जिसमें पीढ़ापाल, तुलतुली, मांदरी, आलबेड़ा, मोदे, कुरिष्टीकुर तथा मुरागांव को शामिल किया गया है, जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीढ़ापाल के व्याख्याता सी.एस. साहू, जनपद पंचायत कांकेर के खण्ड समन्वयक नीतिश सेन, राजस्व कांकेर पटवारी जयराम नेताम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीढ़ापाल के सहायक ग्रेड-03 सुरेश कुमार धु्रव की ड्यूटी लगाई गई है।

कोकपुर क्लस्टर अंतर्गत 06 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है, इनमें ग्राम पंचायत कोकपुर, बारदेवरी, मालगांव, माटवाड़ा लाल, ठेलकाबोड़ और कोड़ेजुंगा शामिल है। इन ग्राम पंचायतों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोकपुर के व्याख्याता गंगेश्वर जांगड़े, जनपद पंचायत कांकेर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी गुपेन्द्र तेता, राजस्व कांकेर पटवारी श्रीमती योगिता दनात, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोकपुर के सहायक ग्रेड-03 श्रीमती रेशमा नेताम।

ईच्छापुर क्लस्टर अंतर्गत 07 ग्राम पंचायत- ईच्छापुर, नवागांव भावगीर, मर्दापोटी, ईरादाह, गढ़पिछवाड़ी, मनकेशरी को शामिल किया गया है, जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईच्छापुर के व्याख्याता सतीशचन्द्र प्रसाद, जनपद पंचायत कांकेर के कार्यक्रम अधिकारी कौशल सिन्हा, राजस्व कांकेर पटवारी रामप्रसाद नेताम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईच्छापुर के सहायक ग्रेड-03 श्रीमती अनुजा झा की ड्यूटी लगाई गई है।

आतुरगांव क्लस्टर अंतर्गत 06 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है, इनमें ग्राम पंचायत आतुरगांव, कुलगांव, ब्यासकोंगेरा, मोहपुर, कोदाभाट तथा सिंगारभाट शामिल है। इन ग्राम पंचायतों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतुरगांव के व्याख्याता महेश्वर मरकाम, जनपद पंचायत कांकेर के बीपीएम रवि साहू, राजस्व कांकेर पटवारी राकेश गायकवाड़ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट के सहायक ग्रेड-03 दिलीप कोर्राम की ड्यूटी लगाई गई है।

पटौद क्लस्टर अंतर्गत 06 ग्राम पंचायतों जिसमें पटौद, बेवरती, अंजनी, पुसावंड, पुसवाड़ा तथा ग्राम पंचायत दसपुर को शामिल किया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटौद के व्याख्याता रामदेव कोर्राम, जनपद पंचायत के खण्ड समन्वयक नागेन्द्र साहू, राजस्व कांकेर के पटवारी संजय यादव और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटौद के सहायक ग्रेड-02 चमन सिन्हा।

सिदेसर क्लस्टर अंतर्गत 18 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत सिदेसर, सरंगपाल, डुमाली, माटवाड़ा मोदी, हाटकोंगेरा, भीरावाही, बागोडार, गोतपुर, नारा, कोकड़ी, माकड़ी सिंगराय, माकड़ीखूना, बागोडार, नाथियानवागांव, पाण्डरवाही, किरगोली और ग्राम पंचायत गोविन्दपुर शामिल है। इन ग्राम पंचायतों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागोडार के व्याख्याता जयप्रकाश नेगी, जनपद पंचायत कांकेर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती खूशबू सिन्हा, राजस्व कांकेर के पटवारी पियुष ठाकुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर के सहायक ग्रेड- 03 श्रीमती नन्दनी की ड्यूटी लगाई गई है।

नगरपालिका परिषद कांकेर क्लस्टर के बीएड कॉलेज कांकेर अंतर्गत पांच वार्डों जिसमें अलबेलापारा, उदय नगर, शिवनगर, महुरबंद पारा और जवाहर वार्ड को शामिल किया गया है। इसके लिए डाईट कांकेर व्याख्याता जनकसिन्हा, संकुल माहुरबंदपारा के सीएससी शंभूशोरी, प्राथमिक शाला माहुरबंदपारा के सहायक शिक्षक सतीश मण्डावी, प्राथमिक शाला जवाहरवार्ड के सहायक शिक्षक लोकेश देवदास, डाईट कांकेर के सहायक ग्रेड-तीन कमलेश एक्का तथा  उमेशपुरी गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलापारा कांकेर क्लस्टर अंतर्गत छः वार्ड-संजयनगर, आमापारा, शीतलापारा, श्रीरामनगर, भण्डारीपारा और महादेव वार्डको शामिल किया गया है। इसके लिए हाई स्कूल शीतलापारा के व्याख्याता देवनारायण बजरंग, संकुल शीतलापारा के सीएससी प्रशांत मेश्राम, प्राथमिक शाला शीतलापारा के सहायक शिक्षक श्रीमती जाहिराबानो, हाई स्कूल शीतलापारा के सहायक शिक्षक श्रीमती अनिता साहू तथा संकुल आतुरगांव कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रैक्टिसिंग कांकेर क्लस्टर अंतर्गत पांच वार्ड-मांझापारा, सुभाष वार्ड, अन्नपूर्णापारा, एमजीवार्ड एवं शांतिनगर वार्ड शामिल है। जिसमें हाई स्कूल मांझापारा के व्याख्याता धीरज रजक, संकुल जनकपुरवार्ड के सीएससी रोमन जैन, प्राथमिक शाला एमजी वार्ड सहायक शिक्षक भोजराम रजक, प्राथमिक शाला प्रैक्टिसिंग के सहायक शिक्षक नागेश वट्टी, मांझापारा वार्ड के कम्प्यूटर ऑपरेटर ललित मरकाम की ड्यूटी लगाई गई है।

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघननगर कांकेर क्लस्टर अंतर्गत पांच वार्ड-कंकालिनपारा, बरदेभाटा, अघननगर, जनकपुर और राजापारा वार्ड को शामिल किया गया है। जिसके लिए कन्या  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के व्याख्याता तेजराम कौशिक, संकुल कंकालिनपारा के सीएससी कमलेश्वर साहू, प्राथमिक शाला लट्टीपारा के सहायक शिक्षक विजय मरकाम तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसवाड़ा के कम्प्यूटर ऑपरेटर अदिति परिहार की ड्यूटी लगाई गई है।

विकासखण्ड भानुप्रतापपुर
जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतो एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के बेरोजगारों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों का सत्यापन हेतु आठ क्लस्टर बनाये गये हैं, जिसके लिए अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। ग्राम पंचायत हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर सत्यापन केन्द्र अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है- घोठा, कुल्हाडकट्टा, चिचगांव, नारायणपुर, कन्हारगांव, चौगेल, मुल्ला, सम्बलपुर, कराठी, करमोती, बांसला, चवेला, बोगर, विनायकपुर और दाबकट्टा शामिल हैं। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मण्डल संयोजक सुश्री श्वेतासाहू को अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के स.आं.क. अधिकारी सुरेन्द्रसिंह बघेल और सेजेसे भानुप्रतापपुर के सहायक ग्रेड-तीन आषुतोष तिवारी को सदस्य बनाया गया है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानबेड़ा क्लस्टर अंतर्गत आठ ग्राम पंचायत-भानबेड़ा, मुंगवाल, कुडाल, भेजा, डोंगरकट्टा, भोड़िया, बैजनपुरी और कनेचुर को शामिल किया गया है। जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानबेड़ा के प्राचार्य लिनुस मिंज को अध्यक्ष तथा व्याख्याता राजेष शर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजा के सहायक ग्रेड-तीन हरीष बघेल को सदस्य नियुक्त किया गया है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर क्लस्टर अंतर्गत पन्द्रह ग्राम पंचायतों जिसमें- कोरर, डोंगरगांव, चिल्हाटी, सेलेगांव, हरनपुरी, डुमरकोट, भैसाकन्हार-डू, कुर्री, धनेली, तरांदूल, बांसकुण्ड, तुएगुहान, हाटकर्रा, हेटारकसा और बारवी शामिल हैं। जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर के प्रभारी प्राचार्य षिवराज टांडिया को अध्यक्ष एवं व्याख्याता अनुपम जोफर और व्याख्याता सहायक ग्रेड-तीन अजय टांडिया को सदस्य बनाया गया है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे क्लस्टर अंतर्गत पांच ग्राम पंचायत जिसमें साल्हे, कच्चे, ईरागांव, भैसाकन्हार-क, टेढईकोंदल शामिल है। जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे के प्रभारी प्राचार्य  होमनलाल देषमुख को अध्यक्ष तथा व्याख्याता बजपालसिंह नायक और ग्राम  पंचायत ईरागांव के रोजगार सहायक गोविन्द्र नेताम को सदस्य तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव सत्यापन केन्द्र अंतर्गत नौ ग्राम पंचायत – केवंटी, परवी, भीरागांव, घोटिया, जातावाड़ा, सोनेकन्हार, आसुलखार, फरसकोट को पेंवारी को शामिल किया गया है। जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के प्राचार्य नेमसिंह गावरे को अध्यक्ष तथा व्याख्याता मदनसिंह ध्रुव और सहायक ग्रेड-तीन डोपेष्वर शोरी को सदस्य बनाया गया है।

नगरीय क्षेत्र भानुप्रतापपुर अंतर्गत तीन क्लस्टर बनाया गया है, जिसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। बीआरसी कार्यालय भानुप्रतापपुर सत्यापन केन्द्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक के लिए बीआरसी भानुप्रतापपुर आरएल नुरेटी को अध्यक्ष तथा  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर के व्याख्याता घसियाराम देवांगन तथा कृषि कार्यालय भानुप्रतापपुर के सहायक ग्रेड-तीन साकेत देवांगन को सदस्य का दायित्व सौंपा गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर सत्यापन केन्द्र अंतर्गत वार्ड 06 से 10 तक के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर के व्याख्याता द्वारिका प्रसाद कल्लो को अध्यक्ष तथा व्याख्याता भागीरथी नायक और सहायक ग्रेड-तीन अनिरूद्ध सुरोजिया को सदस्य बनाया गया है। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के सत्यान केन्द्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर व्याख्याता महेन्द्र टांडिया को अध्यक्ष तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के सहायक राजस्व निरीक्षक रामकुमार पारकर और नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के लेखापाल दुष्यंत सेन को सदस्य नियुक्त किया गया है।

विकासखण्ड दुर्गूकोंदल
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायतों के बेरोजगारों से ऑनलाईन आवेदनों का परिक्षण कर सत्यापन हेतु चार क्लस्टर  बनाये गये है, जिसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दुर्गूकोंदल क्लस्टर अंतर्गत 13 ग्राम पंचायतों – बांगाचार, भण्डारडिगी,  दुर्गुकोंदल, कर्रामाड, खुटगांव, कोदापाखा, कोंडे, मेड़ों, पाउरखेड़ा, साधुमिचगांव, सराधूघमरे, सिंहारी और सुखई शामिल है। जिसके लिए लेखा परियोजना करारोपण अधिकारी आरके किशोरे को अध्यक्ष तथा यंग प्रोफेशनल सुश्री भारती साहू और डाटा एंट्री ऑपरेटर खगेश गनविरे को सदस्य बनाया गया है। क्लस्टर हॉटकोन्दल अंतर्गत 09 ग्राम पंचायत-आमाकड़ा, भीरावाही, हाटकोंदल, झिटकाटोला, कलंगपुरी, पेड़ावारी, पर्रेकोड़ो, राउरवाही और तराईघोटिया के लिए सहायक पशु चिकित्सक टिकेश  ठाकुर को अध्यक्ष तथा प्राचार्य टेश्वर लाल जैन और सहायक ग्रेड-तीन भूपेंद्र टांडिया को सदस्य बनाया गया है। क्लस्टर दमकसा अंतर्गत 09 ग्राम पंचायत-दमकसा, बरहेली, चिंहरों, हानपतरी, जाड़ेकुर्से, लोहत्तर, परभेली, षिवनी तथा तरहूल शामिल है। इसके लिए प्राचार्य गणेषराम मण्डावी को अध्यक्ष, कृषि विकास अधिकारी निरंजन नरेटी और सहायक ग्रेड-तीन रोषन मिश्रा को सदस्य बनाया गया है। क्लस्टर कोडेकुर्से अंतर्गत 13 ग्राम पंचायत-चांउरगांव, चिखली, गोड़पाल, गुदूम, हामतवाही, कराकी, करकापाल, कोड़ेकुर्से, कोण्डरूंज, मंगहूर, ओटेकसा, पचांगी और सुरूंगदोह शामिल है। जिसके लिए प्राचार्य थानेष्वर प्रसाद चन्द्राकर को अध्यक्ष तथा सहायक पषु चिकित्सक राहुल ठाकुर और सहायक ग्रेड-तीन रजमन कोवाची को सदस्य बनाया गया है।

चारामा विकासखण्ड

चारामा विकासखण्ड अंतर्गत 09 क्लस्टर-साहवाड़ा, अरौद, हल्बा, हाराडूला, चारामा, आंवरी, पुरी, कोटतरा एवं लखनपुरी को क्लस्टर बनाया गया है।

कोयलीबेड़ा विकासखण्ड

कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत 15 क्लस्टर बनाया गया है, जिसमें कोयलीबेड़ा, उदनपुर, बड़गांव, छोटेकापसी, ऐसेबेड़ा, गोण्डाहूर, मरोड़ा, इन्द्रप्रस्थ, बांदे, छोटेबेठिया, परतापुर, कुरेनार, हरनगढ़, कारेकट्टा और माटोली को बनाया गया है।

नरहरपुर विकासखण्ड

नरहरपुर विकासखण्ड में 12 क्लस्टर बनाये गये है-सरोना, दुधावा, बासनवाही, जामगांव, सुरही, देवीनवागांव, बुदेली, उमरादाह, अमोड़ा, थानाबोड़ी, बांसपत्तर एवं नरहरुपर।

अंतागढ़ विकासखण्ड

अंतागढ़ विकासखण्ड में 10 क्लस्टर बनाये गये हैं- अंतागढ़, पोड़गांव, भैंसासुर, करेगांव बोंदानार, ताड़ोकी, कोलर, आमाबेड़ा, तुमसनार एवं बण्डपाल।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close