बिलासपुर जिले में किसानों के 13.90 करोड़ रूपए के सिंचाई कर माफ

Shri Mi
3 Min Read
????????????????????????????????????

रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी किसानों को 1 नवम्बर 2018 से 30 जून 2020 तक की सिंचाई जल कर की बकाया राशि एवं वर्ष 2020-2021 की खरीफ एवं रबी फसल की सिंचाई कर की राशि माफ करने से बिलासपुर जिले के 2 लाख 47 हजार से अधिक किसानों का फायदा हुआ है। इन किसानों का 13 करोड़ 90 लाख 45 हजार रूपए का सिंचाई कर माफ हुआ है।बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम भरारी के किसान विनय शुक्ला का 3 साल में 40 हजार रूपए का सिंचाई कर माफ हुआ है। श्री शुक्ला ने कहा कि किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार जो सहूलियत दे रही है उससे खेती लाभदायक हो गई है। आम किसानों को खरीफ और रबी दोनांे फसल में सिंचाई कर माफ किया गया, जिससे किसान खुश है। भरी गर्मी में तालाब सूख जाते है, लेकिन ऐसे समय में भी नहर के माध्यम से खेतो में सिंचाई के लिए पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मंहगाई एवं महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ शासन का यह निर्णय किसानों के लिए बहुत राहत भरा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्राम लखराम के कृषक रामकुमार भोई के पास 10 एकड़ से अधिक खेत है। उनका भी 3 वर्ष का सिंचाई कर माफ हुआ है। श्री भोई ने कहा कि 5 हार्स पावर तक के मुफ्त बिजली कनेक्शन के बाद सिंचाई कर माफ होने से किसानों को मुफ्त बिजली और पानी मिल रहा है, जिससे हम किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

उल्लेखनीय है कि जल संसाधन संभाग खारंग अर्न्तगत 3 वर्षो में 1 लाख 93 हजार 759 किसानों के 12 करोड़ 50 लाख 86 हजार रूपए सिंचाई कर माफ किये। जिसमें वर्ष 2018-19 में 66 हजार 852 किसानों का 10 करोड़ 37 लाख 71 हजार, वर्ष 2019-20 में 61 हजार 994 किसानों का 1 करोड़ 4 लाख 84 हजार और वर्ष 2020-21 में 64 हजार 913 किसानों का 1 करोड़ 8 लाख 31 हजार रूपए सिंचाई कर माफ हुए। इसी तरह जल संसाधन संभाग कोटा अंतर्गत वर्ष 2018-19 में 19 हजार 732 किसानों को 79.15 लाख, वर्ष 2019-20 में 17 हजार 899 किसानों का 39.92 लाख और वर्ष 2020-21 में 15 हजार 718 किसानों का 20.52 लाख रूपए सिंचाई कर माफ किया गया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close