फरार नटवरलालों के खिलाफ जारी करें लुकआउट नोटिस…आईजी मीणा ने कहा…अवांछित तत्वों पर करें सख्त कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा ने संभाग के सभी जिलों के कप्तानों समेत राजपत्रित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक किया। इस दौरान आईजी मीणा ने अनियमित वित्तीय कंपनियों के फरार संचालकों और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी पर बल दिया। उन्होने इस दौरान उन्होने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराये की कही। साथ ही संपत्ति चिन्हांकन कर कुर्की किए जाने का आदेश भी दिया। पुलिस महानिरीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम बच्चों की अधिक से धिक बरामदगी की बात कही। इसके अलावा आगामी चुनावों के लिये जिलास्तर पर तैयारियों को लेकर चर्चा किया।
बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा ने संभाग के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ वर्चुअल बैठक किया है। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर कामकाज को लेकर चर्चा हुई। दोषमुक्ति प्रकरण, अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ दर्ज प्रकरण समेत गुम बच्चों की बरामदगी के लिये चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अलावा चुनावों के संबंध में तैयारियों पर महानिरीक्षक ने बातचीत किया।
आईजी मीणा े बैठक के दौरान माह-अप्रैल-2023 में जिलेवार न्यायालयों में आपराधिक प्रकरणों में हुई कुल 583 प्रकरणों की समीक्षा किया। पुलिस महानिरीक्षक ने न्यायालयों से दोषमुक्त निर्णय की समीक्षा का विवेचना किया। साथ ही विवेचना स्तर में सुधार का निर्देश भी दिया। पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में पीड़ित की उम्र् निर्धारण संबंधी उच्चतम न्यायालय के गाइड लाइन का पालन करने को कहा। 
अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा अंतर्गत अनियमित कंपनियों के फरार संचालकों और पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर जोर दिया। विशेष टीम गठन के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकरणों में संपत्ति का चिन्हांकन किया जाए। राज्य के भीतर और राज्य के बाहर स्थित अचल संपत्तियों का शीघ्र चिन्हांकन करने को कहा। दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी और निवेशकों की धन वापसी की नियमित समीक्षा किए जाने पर जोर दिया। आईजी मीणा ने कहा कि फरार आरोपियों का शीघ्र लुकआउट सर्कुलर जारी कराए।
पुलिस महानिरीक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस की प्रभावी उपस्थितिपर जोर दिया। संदिग्ध और अवांछित व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही का निर्देश भी दिया। क्षेत्र में किसी प्रकार से कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो । कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले अवॉंछित तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदय किरण, पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर.आहिरे, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही योगेश कुमार पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, अति.पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संजय महादेवा, अति.पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अर्चना झा, अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बिलासपुर राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल और संयुक्त संचालक अभियोजन बिलासपुर माखनलाल पाण्डेय, उप संचालक अभियोजन बिलासपुर श्याम लाल पटेल, उप संचालक  अभियोजन कोरबा ए.बी. गुरू, उप संचालक अभियोजन रायगढ़ वेदप्रकाश पटेल, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी मुंगेली गीता सिंह, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी सक्ती अरविंद जायसवाल उपस्थित रहे।
close