Jammu Kashmir:नायब सूबेदार समेत दो जवान पुंछ में बहे, तेज बहाव की चपेट में आए

Shri Mi
2 Min Read

Jammu Kashmir।जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनाती नदी में भारतीय सेना के दो जवाब बह गए. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें से एक सैनिक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. दूसरे जवान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

सेना के 16 कॉर्प्स के कमांडिंग ऑफिसर और जवानों ने कुलदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी है.

16 कॉर्प्स के ट्विटर पेज पर लिखा गया है कि व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंक नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.Jammu Kashmir

सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुंछ के सुरानकोटे के पोशाना में ये सैनिक डोगरा नाला पार कर रहे थे लेकिन भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण वे पानी के तेज बहाव में बह गये.

शनिवार शाम को अधिकारियों ने बताया था कि सेना, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की तलाश में जुटे हैं लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चला है.

सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की. इस बीच, पुलिस वाहन जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों को भारी बारिश के बाद नदी/नालों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से नदिया और नाले उफान पर हैं. खराब मौसम के कारण शनिवार को लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी थी.

किसी भी तीर्थयात्री को गुफा की तरफ नहीं जाने दिया गया. रामबन जिले में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुआ . सुरंग बहने के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close