जश-प्रण का उत्साह सेल्फी जोन में दिखा

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर। स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जश-प्रण जिले में वृहद स्तर पर चलाया गया। शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नवाचार भी किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रिटेंट प्लेक्स से बने चौकोर सेल्फी जोन बेहद आकर्षक लग रहे हैं। जिस पर प्रेरक वाक्य मेरा वोट मेरी ताकत, मैने भी किया वोट, क्योंकि हर एक वोट जरूरी होता है लिखा हुआ है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सेल्फी को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग मतदान करने के लिए लाईन में खड़े होते हैं। लेकिन इस बार सेल्फी लेने के लिए मतदान केन्द्रों में लाईन लगे हुए मतदाता नजर आ रहे हैं।

युवाओं और महिलाओं के साथ बुजूर्गों ने भी जमकर सेल्फियॉ ली है। हजारो लोग सेल्फियों को सोशल मीडिया पर लगाकर शेयर कर रहे हैं। इससे यह संदेश भी जाता है कि मैने अपना मतदान कर लिया है, आप भी अवश्य मतदान करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close