तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में लगेंगे जवान

Chief Editor
3 Min Read

jawan

रायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को  यहां विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा समिति के साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। डॉ. सिंह ने कहा कि तीर्थयात्रा के दौरान बुजुर्गों की सुरक्षा और समन्वय के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान भी साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों के मनोरंजन के लिए स्थानीय कला मण्डली भी साथ रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्ग यात्रियों के मार्गदर्शन और अपनत्व की भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के मंत्री, विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों को भी तीर्थयात्रा में साथ ले जाने का निर्णय लिया गया है। समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी तथा मुख्य सचिव  विवेक ढांड सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि समाज के बुजुर्गजनों की अपने-अपने धार्मिक आस्था के केन्द्रों का दर्शन करने की इच्छा रहती हैं। उनके इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 से यह योजना संचालित की जा रही है। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के नाम से इसका संचालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत अब तक एक लाख 34 हजार 315 यात्रियों को विभिन्न तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जा चुका है। इनमें लगभग चार हजार निःशक्त यात्री भी शामिल हैं। योजना के अंतर्गत वर्तमान में 17 तीर्थयात्रा समूह निर्धारित किए गए है। चार समूहों में तीन-तीन स्थान तथा शेष समूहों में एक अथवा दो तीर्थ स्थल शामिल किए गए हैं। एक बार की यात्रा में तीन से लेकर सात दिवस तक का समय लगता है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि स्वस्थ यात्रियों को ही तीर्थयात्रा के लिए चयनित किया जाना चाहिए। उन्होंने चयन के पूर्व उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने का सुझाव भी दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि चयनित यात्री को यात्रा के दौरान अपनी सामग्री ले जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अच्छी गुणवत्ता का बैग दिया जाएगा। इस बैग में उनके नाम के साथ संबंधित जिला कलेक्टर के साथ विकासखण्ड और उनके ग्राम के नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जाए ताकि बिछुड़ने की स्थिति में उनको ढूूंढ़ने में सुविधा हो सके। मुख्यमंत्री ने निःशक्त समूह के अंतर्गत दृष्टिबाधित लोगों को भी समुचित प्रतिनिधित्व देने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री दिनेश श्रीवास्तव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close