वित्त मंत्री निर्मला ने पेश किया मित्रकाल का बजट..बोले युवा नेता जयंत..ST,SC को धोखा…पिछले 9 साल में देश का विकास नहीं..बन्टाधार हुआ

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—एक फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत सरकार का बजट पेश किया। भाजपा नेताओं ने बजट को विकास की दिशा में मजबूत कदम बताया। कांग्रेस नेताओं ने बजट को युवा, महिला एससी,एसटी विरोधी कहा । कांग्रेस के युवा नेता जयंत मनहर ने मोदी के मित्रकाल का बजट बताया। मनहर ने कहा कि बजट पेश होने के बाद उन्हें झटका लगा है। आखिर कैसे संभव है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली मोदी सरकार एससी एसटी और महिला सुरक्षा समेत गरीबों के साथ धोखा कर सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस के युवा नेता जयंत मनहर के अनुसार उम्मीद थी कि मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में गांव गरीब, किसान महिला और युवाओं के लिए कुछ खास तोहफा होगा। लेकिन बजट सामने आने के बाद  गहरी निराशा हुई है। सुनकर अच्छा लगा कि सात लाख पर आयकर नहीं देना होगा। लेकिन इसका दूरगामी परिणाम बहुत घातक है। यह जानते हुए भी कि हमारे देश को आर्थिक मंदी से सेविंग पालिसी ने बचाया है।टैक्स से बचने लोग जगह जगह इन्वेस्ट करते हैं। इसी निवेश ने हमें विपरीत परिस्थितियों से छुटकारा दिलाया है। और इन्वेस्टर को भी लाभ पहुंचाता है।

मनहर ने कहा कि कर्ज का बजट मतलब महंगाई को बढ़ावा देना है।  देश महंगाई की मार से त्रस्त है। बावजूद इसके बजट के अनुसार सरकार को 15 लाख करोड़ का कर्ज लेना होगा। जाहिर सी बात है कि महंगाई को आसमान छूने का मौका मिलेगा। युवा नेता के अनुसार साल 2014 में देश पर 50 लाख करोड़ का कर्ज था। आज कर्ज बढ़कर 150 लाख करोड़ हो गया है। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के वित्त मंत्री ने अमृतकाल का नहीं बल्कि मित्रकाल का बजट पेश किया है। यह जानते हुए भी कि इस समय देश महंगाई और बेरोजगारी की आग से झुलस रहा है। 

कांग्रेस नेता ने  कहा मरोगा बजट में भारी कटौती का सीधा मतलब गरीबों के साथ अन्याय होना है। दरअसल कटौती के साथ सरकार ने गरीबी नही बल्कि गरीबों को खत्म करने का फरमान जारी कर दिया है। पहली बार देखने में आया कि सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में भारी कटौती कर अपनी अदूरदर्शिता का परिचय दिया है। पीएम सम्मान निधि सोशल वेलफेयर, कृषि के बजट में कटौती से देश के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

मनहर के अनुसार निर्मला सीतारमण ने एसटी एससी विकास और सुरक्षा फण्ड में कटौती कर सर्वहारा वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। महिला सम्बन्धि योजनाओं और सुरक्षा फण्ड में भारी कटौती कर सरकार ने महिला सुरक्षा और विकास के साथ संवेदनहीनता का परिचय दिया है। सच तो यह है कि बजट ने देश को निराश किया है। पिछले 9 साल में देश का विकास नहीं बल्कि बन्टाधार हुआ है।

Share This Article
close