JD की कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश, कमिश्नर से मिलकर विरोध जताएगा टीचर्स एसोसिएशन

Shri Mi
1 Min Read

दुर्ग संभाग-किचन गार्डन निर्माण लापरवाही के नाम पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय संभाग दुर्ग के द्वारा प्रधान पाठकों, प्रभारी प्रधान पाठकों और शिक्षकों पर की गई कार्यवाही से दुर्ग जिले के साथ-साथ संभाग के शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता ने संभागायुक्त दिलीप वासनीकर से फोन पर चर्चा कर मामले में शिक्षकों पर कार्यवाही को निरस्त करने का आग्रह किया तथा इस तानाशाही पूर्ण रवैए को लेकर शिक्षकों के मन में उपजे आक्रोश से भी संभाग आयुक्त को अवगत कराया.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्स्स्एप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर संभाग आयुक्त ने संघ के प्रतिनिधियों को कल मुलाकात करने के लिए बुलाया है जिससे पूरे मामले को समझ कर मामले का निराकरण किया जा सके ।

गौरतलब है की शासन ने स्कूलों में किचन गार्डन निर्माण का आदेश जारी किया है लेकिन अब तक इस संबंध में स्कूलों को किसी भी प्रकार का संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है कुछ स्कूलों में शिक्षक अपने पैसों से किचन गार्डन का निर्माण कराएं हैं ऐसे में संयुक्त संचालक के इस प्रकार की कार्यवाही से शिक्षकों में नाराजगी होना स्वाभाविक है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close