झारखण्ड गैंग का फूटा भांडा..8 लाख कीमती 31 मोबाइल बरामद…इस तरह पकड़ाया नाबालिग समेत गैंग का सरगना

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—मुसाफिरी और किराएदारों की रिकार्ड दर्ज किए जाने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस टीम के अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अभियान के दौरान झारखण्ड के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो भीड़भाड़ में घुसकर महंगी मोबाइल पर हाथ साफ किया करते हैं।पुलिस ने अभियान के तहत चार आरोपियों से करीब आठ लाख की महंगी मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपी झारखण्ड के रहने वाले हैं।
सिविल लाइन पुलिस को किराएदार और मुसाफिरी रिकार्ड दर्ज कराए जाने के दौरान मोबाइल चोर गैंग के पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। सिविल लाइन थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर लगातार किराएदार और मुसाफिरी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान किराएदारों,मुसाफिरों समेत बाहर से आए फेरी लगाने और ठेला वालों का जानकारी ली जा रही है। साथ ही थाने में रिकार्ड दर्ज किए जाने का आदेश भी दिया जा रहा है।
इसी क्रम में अभियान के दौरान पुलिस टीम के सदस्य आरक्षक विकास यादव ने दो युवकों को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों झारखण्ड की स्थानीय बोली में बातचीत कर रहे थे। संदेह होने पर दोनों को विकास यादव ने धर दबोचा। थाना लाकर दोनों से पूछताछ की कार्रवाई की गयी। आरोपियों के पास से तीन महंगी मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एक नाबालिग समेत तीनों झारखण्ड साहेबगंज के रहने वाले हैं। तीनों ने चांपा में किराए का मकान लेकर रहना बताया। आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि भीड़भाड़ क्षेत्र में घुसकर मोबाइल चोरी को अंजाम देते हैं। अभी तक करीब 31 मोबाइल बृहस्पति बाजार, गणेश चौक समेत अन्य स्थानों से पार किया है।
 आरोपियों से पुलिस ने चाम्पा स्थित किराए के मकान से करीब 8 लाख की 31 मोबाइल जब्त किया है। परिवेष तिवारी ने बताया कि जल्द ही EMEI के आधार पर मोबाइल के बारे में मालिकों को अवगत कराया गया। मामले में सभी थानों को पुलिस कप्तान के निर्देश पर सूचित भी कर दिया गया है।
थानेदार ने बताया कि आरोपी बहुत ही चतुराई से मोबाइल पार कर एक हाथ से दूसरे हाथ पहुंचा देते थे। जिसके चलते मोबाइल मालिक को भी मामले की भनक नहीं लगती थी। चोरी की मोबाइल को आरोपी गण साहेबगंज पहुंचकर ठिकाने लगाते हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि मोबाइल के अलावा अन्य महंगी वस्तुओं पर हाथ साफ किया है।  आरोपियों के अनुसार एक मोबाइल गणेश चौक स्थित सब्जी बाजार से भी पार किया है। छानबीन के दौरान पता चला कि मामले में अज्ञात के खिलाफ सिविललाइन थाना में अपराध भी दर्ज है। 
पकड़े गए आरोपियों का नाम शेख मुल्कराज और शेख बादल है। इसके अलावा एक नाबालिग भी गिरफ्तार हुआ है। तीनों साहेबगंज झारखण्ड के रनहे वाले हैं।
close