
लोक सुराज मे सीएम डॉ रमन सोमवार को कांकेर जिले के दौरे पर
कांकेर।मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह 26 मार्च (सोमवार) को कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।सीएम रमन सोमवार को 9.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से प्रस्थान कर 10 बजे पांईट 1पहुचेंगे। वे 11 बजे पांईट 1 से प्रस्थान कर 11.30 बजे पांईट 2 आयेंगे। पांईट 2 में 11.30 से 12.30 बजे तक…