Jitu Patwari: PCC चीफ़ ने PM Modi से पूछे कई सवाल

Shri Mi

Jitu Patwari/भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने रविवार को एक बयान जारी कर PM Modi से कई सवाल पूछे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष Jitu Patwari  ने कहा, “लोकायुक्त ने भाजपा के नेताओं तथा अधिकारियों पर छापे के बाद 265 मामले दर्ज किए। लेकिन, भाजपा सरकार ने 60 मामलों में केस चलाने की बजाय केस वापस ले लिए। कुछ दिन पहले लोकायुक्त की टीम ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी। लेकिन, सरकार ने केस चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी?”

Jitu Patwari ने कहा है कि पीएम बताएं कि व्यापमं कांड का असली गुनहगार कौन है? आज तक ये पता क्यों नहीं चला कि असली आरोपी कौन था? जिस मामले ने राज्य को देश में कलंकित किया, उसके आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई?

उन्होंने एक सवाल में कहा, “देश में मोदी की गारंटियों का चलन चलवाया गया। प्रधानमंत्री ने 2023 के विधानसभा चुनाव में एमएसपी सहित पांच गारंटी दी थी। वे पूरी क्यों नहीं हुईं? किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2,700 रुपये और धान का 3,100 रुपए प्रति क्विंटल देने की बात कही थी? प्रधानमंत्री स्पष्ट करेंगे कि यह कीमत क्यों नहीं मिल रही है?”

उन्होंने आगे कहा, “10 प्रतिशत बहनों ने भाजपा को इसलिए ज्यादा वोट दिए कि पार्टी ने महिलाओं को एक हजार की बजाय तीन हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया। लेकिन, चार महीने बाद भी तीन हजार रुपए क्यों नहीं मिल रहे? लाड़ली बहना योजना का झूठ भाजपा कब स्वीकार करेगी?”

पटवारी ने एक अन्य सवाल में कहा, “प्रदेश में आदिवासियों पर सबसे अधिक अत्याचार होते हैं। दो लाख आदिवासी महिलाएं तीन साल पहले गायब हुई थीं। आदिवासियों के बैकलॉग के पद नहीं भरे जाते। आदिवासियों के कल्याण की राशि 20 प्रतिशत भी खर्च नहीं होती। पीएम बताएंगे कि आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार क्यों हो रहा है?”

उन्होंने जानना चाहा है कि “प्रदेश में एक करोड़ 30 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आपने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। प्रदेश की जनता को इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए कि मप्र का युवा कब तक बेरोजगार रहेगा”?

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close