शिक्षक भर्ती का ज्वाइनिंग लेटर वायरल,जिला प्रशासन ने कहा- फर्जी है ये नियुक्ति आदेश

Shri Mi
2 Min Read

बलौदाबाजार। शिक्षकों की भर्ती को लेकर फर्जीवाड़े ने प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है। पहले फर्जी कॉल के जरिये शिक्षक अभ्यर्थियों को ठगा गया….और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजकर अभ्यर्थियों को ठगा जा रहा है। शिक्षक भर्ती का एक ऐसा ही फर्जी ज्वाइनिंग लेटर वायरल हो रहा है। अब जिला प्रशासन ने उस आदेश को फर्जी बताते हुए अभ्यर्थियों को सचेत रहने की नसीहत दी है।जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के भर्तियों प्रक्रिया अंतर्गत आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र ठगी के द्वारा जारी किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है। इस संबंध में ऐसे आवेदकों को तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए है। जो पत्र जारी किया गया है वह प्रथम दृष्टी में ही फर्जी नजर आ रहा है। पत्र में सँयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ का फर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जी सील का उपयोग किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र में इस स्तर के अधिकारी से जारी ही नही किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही पैसे मांगने संबंधित फर्जी फ़ोन कॉल आने की गंभीर शिकायत आवेदकों द्वारा की गयी है। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी आवेदकों से फ्रॉड कॉल से बचने कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी फोन से साझा नही करने कहा गया है। ऐसे कॉल आते ही आवेदक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराए एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराएं।

भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिकृत जानकारी केवल जिले के वेबसाइट, विभाग की वेबसाइट,विभाग की सूचना पटल एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा समय समय पर जारी समाचार से ही दी जाती। सभी आवेदक नियमित रूप से जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे। भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी भी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करने सीधे संबंधित विभागों के जिला कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close