सरपंच पर मकान में तोड़फोड़ का आरोप, जूनापारा पुलिस नें किया मामला दर्ज़

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । तख़तपुर ब्लॉक के जूनापारा में सरपंच के ख़लाफ़ जूनापारा पुलिस चौक़ी में शिक़ायत दर्ज़ कराई गई है। उनके ऊपर गुरूवार की रात प्रताप जायसवाल के घर पर तोड़फोड़ , गाली गलौज़ और जान से मारने की धमकी का आरोप है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 06,427 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली ज़ानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जूनापारा सरपंच गीत़ा मोती चतुर्वेदी के ख़िलाफ़ कोरोना काल के दौरान मजदूरों के क्वारंटाइन सेंटर में भोज़न व्यवस्था को लकेर भ्रष्टाचार की शिक़ायत युवा कांग्रेस नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने की थी । आरटीआई के तहत मिले दस्तावेज़ों में भ्रष्टाचार के मामले प्रमाणित हुए थे । इसकी शिक़ायत पर एसडीएम ने सरपंच को पद से हटा दिया था । सरपंच ने एसडीएम के इस आदेश को कलेक्टर कोर्ट में चुनौती दी । जहाँ से उन्हे गुरूवार को स्टे ऑर्डर मिल गया । इसके बाद सरपंच ने जीत की ख़ुशी में डीज़े के सथा रैली निकाली । इस दौरान प्रताप ज़ायसवाल के घर क़े सामने आतिशबाज़ी की गई और तोड़फ़ोड़ भी की गई । मना करने पर गाली गलौज़ कर ज़ान से मारने कई धमकी दी गई । इसकी शिक़ायत पर जूनापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिक़ायतर्ता का कहना है कि बहुत बड़ी अनहोनी की आशंका थी।

close