Kanhaiya Kumar को लोकसभा टिकट,इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Shri Mi

दिल्ली।कांग्रेस ने कैंडिडेट की एक और लिस्ट रविवार को जारी कर दी. कांग्रेस की ओर से इस लिस्ट में तीन राज्यों के 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने Kanhaiya Kumar को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. कन्हैया कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी Manoj Tiwari को चुनौती देंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Delhi की चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है. Congress ने पंजाब के पटियाला से धर्मवीर गांधी, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, अमृतसर से गुरजीत औजला, जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया है.

कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सीपीआई की टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्हें 4 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2021 में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close