
नाराज कर्मचारियों ने कहा…कर्ज लेकर चल रहा परिवार..जमा नहीं हुई बच्चों की फीस..सचिव से पूछा-कब करेंगे फैसला
बिलासपुर–तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ नेता ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सचिव से सवाल भी किया है कि स्थानांतरण पर विचार करने दो महीने से अधिक समय पहले आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक ना तो आवेदनों पर विचार किया गया है। और ना ही सचिव स्तर से किसी प्रकार की जानकारी ही मिल…