Karnataka Election: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 नए चेहरे, BJP के बागी सावदी को मिला टिकट, सिद्धारमैया को लगा झटका

Shri Mi
2 Min Read

Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस ने शनिवार को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की है। इसमें 16 नए चेहरे शामिल हैं। वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी ने दूसरी सीट कोलार से चुनाव लड़ने के अनुरोध को ठुकरा दिया गया। कांग्रेस ने कोथूर जी मंजूनाथ को कोलार से मैदान में उतारा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं, बीते शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को बेलगावी जिले के अथानी से टिकट मिला है। साथ ही, जद (एस) के वरिष्ठ नेता केएम शिवलिंग गौड़ा को अरसीकेरे से मैदान में उतारा गया है। गौड़ा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

नए चेहरों में मार्गरेट अल्वा का बेटे भी शामिल

नए चेहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बेटे निवेदित अल्वा और पूर्व राज्य मंत्री मोतम्मा की बेटी नयना ज्योति झावर शामिल हैं।

इससे पहले पार्टी ने 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 6 अप्रैल को तीसरी सूची में 42 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। अब तक कुल 209 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

दूसरी सीट से सिद्धारमैया लड़ना चाहते थे चुनाव

सिद्धारमैया का नाम पहली सूची में था। उन्हें वरुणा से टिकट मिला था। लेकिन वे दूसरी सीट कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का मान्य होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close