कट्टा और साथियों का कोहराम…किराए के मकान को बनाया चोरी का अड्डा…फिर अलग अलग जिलों से ऐसे पार किया 5 लाख का आभूषण

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर– एन्टी क्राईम पुलिस टीम ने बिलासपुर समेत प्रदेश के अलग अलग जिलों के थाना क्षेत्रों में गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा है। एसीसीयू की टी प्रमुख के अनुसार आरोपी ’’कट्टा’’ उर्फ दीपक टंडन समेत तीन आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 6 किलोग्राम चांदी के आभूषण समेत दो लैपटॉप एक प्रिंटर भी बरामद हुआ है।  पुलिस के अनसुार बरामद 6 किलो कीमत करीब 5 लाख रूपयों से अधिक है।आरोपियों से चोरी को अंजाम देते समय उपयोग में किए आने वाले सामान को भी जब्त किया  है। आरोपियों तक पहुंचने  में करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।
 
सीपत और सरकन्डा थाना में अपराध दर्ज
एन्टी क्राईम टीम प्रमुख धर्मेन्द्र वैष्णव ने बताया कि सरकन्डा थाना में न्यू श्रीराम ज्वेलर्स मोपका संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जून की रात्रि अज्ञात आरोपी ने दुकान का ताला तोडा।  करीब 92700 रूपयों के सामान पार किया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर सीसीटीवी खंगाला। फुटेज में दो आरोपियों को  मुॅह पर कपडा बांधकर चोरी करते देखा गया। इसी तरह शैल ज्वेलर्स खम्हरिया सीपत में 14 जून की दरमियानी रात्रि दुकान का शटर  तोडकर चांदी के जेवर कीमत करीब 70000 रूपए की चोरी को अंजाम दिया गया। संचालक सुशील कुमार की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज में मुंह बांधे दो आरोपी को देखा गया। 
अलग अलग क्षेत्रों में टीम ने चलाया अभियान
धर्मेन्द्र वैष्मव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने टीम का गठन किया गया। टीम को अलग अलग क्षेत्रों  में रवाना किया गया। सरहदी जिलों के पुलिस को भी अवगत कराया गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि एक व्यक्ति चांदी का आभूषण बेचने की फिराक में घूम रहा है। इसी दौरान मुखबीर से भी जानकारी मिली कि दो व्यक्ति पामगढ़ क्षेत्र में चांदी के आभूषण को बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान  आरोपियों के थेैले से चांदी का आभूषण बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने सरकंडा के मोपका और खमहरिया सीपत में ज्वेलरी दुकान में चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि इसके अलावा चांदी का आभूषण बिलासपुर स्थित शुभम् विहार में किराए के मकान में छिपाकर रखा है।
अलग अलग जिलों में चोरी
आरोपियों की निशानदेही पर मकान से चांदी के आभूषण और 2 नग लैपटाप,म् प्रिंटर,छेनी, हथौड़ी, सब्बल, प्लाश, पेशकश बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि एक लैपटाप बलौदा जांजगीर चांपा और दूसरे  लैपटाप केए अलावा प्रिंटर को कोरबा के हरदी बाजार ग्राहक सेवा केंद्र से पार किया है। 
भारी मात्रा में चांदी का आभूषण जब्त
आरोपी ने जानकारी दिया कि चोरी की  सभी घटनाओं में भैसो निवासी अनुज टंडन भी शामिल है। उसके पास भी बंटवारा के बाद चांदी का आभूषण है। पुलिस ने ग्राम भैंसो पहुंचकर अनुज टंडन को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोप कबूल किया। दोनो चोरी के बंटवारे में मिले चांदी के आभूषण को अपने घर में दबाकर रखना बताया। निशानदेही पर दो किलोग्राम चांदी का आभूषण बरामद किया गया।
आरोपीयो को आईपीसी की धारा 457, 380, 34 के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
 
गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता ठिकाना
1) मंगलु राम केंवट पिता गोपाल केंवट निवासी बुढीखार मल्हार थाना मस्तुरी।हाल शुभम विहार सिविल लाईन। 2) दीपक टण्डन उर्फ कट्टा ग्राम बोरसी थाना पामगढ जिला जांजगीर-चाम्पा  हाल शुभम विहार सिविल लाईन।
3) अनुज टण्डन निवासी ग्राम भैसो थाना पामगढ जांजगीर-चाम्पा,हाल शुभम विहार काॅलोनी थाना सिविल लाईन। 
बरामद चोरी की संपत्ति
चांदी का आभूषण वजन करीब 6 किलो ग्राम। ड्रीम युगा होण्डा मोटर सायकल, दो नग नुकिला औजार, एक नग सब्बल, एक नग हथौडी, एक नग पेचकस, एक नग प्लाॅस, एक नग मोटी छिनी। एक नग चिडी मार एयरपिस्टल।
दो नग लैपटाॅप एक नग प्रिंटर।
Share This Article
close