कवर्धा बेमेतरा से वाहनों को चोरी कर बनाते थे कबाड़.पुलिस की बड़ी कार्रवाई..3 शातिर गिरफ्तार ..2 पिकअप समेत 14 लाख का कबाड़ बरामद..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—–पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए 14 लाख का 10 टन कबाड़ बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान कबाड़ दुकानों में चोरी किए गए वाहनों को कबाड़ बनाकर बेचते  पाया गया है। 
 
          कोटा एसडीओपी रश्मित कौर की अगुवाई में थाना प्रभारी तखतपुर की टीम ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के  दौरान अशोक श्रीवास नामक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
 
                अशोक श्रीवास ने पुलिस को बताया कि वह लिफ्ट लेकर तखतपुर से कवर्धा बेमेतरा जाता है।  मौका पाकर चार पहिया वाहनों को चोरी कर तखतपुर लाता है । तखतपुर में चोरी लाए वाहनों का कबाड़ी हैदर अली और मोहम्मद अजहर के साथ मिलकर कटिंग कर कबाड़ बनाता है।
 
                     पूछताछ का व्यौरा पुलिस कप्तान दीपक झा को दिया गया। इसके बाद अशोक श्रीवास की निशानदेही पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तखतपुर पुलिस ने बाड़ियों के गोदाम बेलसरी और लिदरी में रेड कार्रवाई की।
 
  कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली। मौके पर कटिंग हालत में रखे ट्रक का कबाड़ और भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के वाहनों के पार्ट्स इंजन, स्क्रैप लोहे की अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया। इलेक्ट्रिक एलुमिनियम तार भी जब्त किया गया।
 
              एसडीओपी कोटा ने बताया कि मौके से कुल 10 टन से अधिक कबाड़ को बरामद किया गया। बरामद कबाड़ की कीमत 14 लाख रूपयों से अधिक है। दो पिकअप को भी बरामद किया गया है।
 
                       रश्मित कौर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पकड़ में आए कबाडी अशोक श्रीवास,हैदर अली और अज़हर कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेजा गया है। कबाड़ियों के धर पकड़ में थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज, एसआई संतोष यादव, सुनील यादव ,आरक्षक हेमंत पाल, शरद साहू, आकाश निषाद ,प्रशांत पांडे ,नंद कुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close