सरकारी सोसाइटी में बिक रहे खाद की बोरी का वजन कम निकला….. किसानों में आक्रोश

Chief Editor
2 Min Read
बिलासपुर । मुंगेली जिला अँतर्गत पथरिया ब्लॉक के ग्राम गंदवारी में गंदवारी सुसायटी में जो खाद किसानों के लिए आया है, उसमें वजन कम बताया जा रहा है।  पिछले दो दिन पहले 500 बोरी d a p  ग्रोमोर खाद आया है  ।  आज जब गंदवारी सुसायटी क्षेत्र के किसान जब खाद ले रहे थे तो उसी में से एक किसान राजू लोधी निवासी गंदवारी (उपाध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ब्लॉक पथरिया )ने खाद बोरी में खाद कम होने की शंका होने पर अपने इलेक्ट्रॉनिक तराजू में d a p ग्रोमोर का तौल किया तो पता चला  कि प्रत्येक बोरी में 5 ,6,किलो कम खाद होना पाया गया।
ये बात आग की तरह सभी किसानों को पता चल गई ।  फिर सभी किसानों ने अपने अपने खाद का तौल किया तो पता चला सभी खाद बोरी में 5 से 6,किलो कम पाया गया तो  सभी किसानों में भारी आक्रोश है  । इस घटना का पता चलते ही पूरे क्षेत्र के किसान और सभी पार्टी के नेता लोगो का जमावड़ा गंदवारी सुसायटी में हो गया  । जनप्रतिनिधियो के द्वारा संबंधित अधिकारियो को भी इस घटना की जानकारी दी गई।  अब देखने वाली बात ये है कि शासन की  ओर से क्या कार्यवाही  की जा रही है।
 घटना की जैसे ही जानकारी मिली तो बिल्हा विधानसभा के युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (  जे  )  के अध्यक्ष ओमू दीवान अपनी टीम के साथ सुसायटी पहुच कर घटना की जानकारी ली और दोषियों के ऊपर कार्यवाही नही होने की स्थिति  में शासन के खिलाफ पार्टी के द्वारा आंदोलन करने की बात अधिकारियो से कही ।
close