
पुलिस की अलग अलग कार्रवाई..6 जुआरी 1 कोचिया गिरफ्तार…नगद और शराब बरामद
बिलासपुर— चकरभाठा पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में आधा दर्जन जुआरी और एक आबकारी अधिनियम के दोषी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जुआरियोंस नगद समेत 52 पत्ती और कोचिया से करीब चार लीटर शराब जब्त किया गया है। सभी आरोपियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है। चकरभाठा थानेदार मनोज नायक ने…